गत दिनों महावीर मंडल, कपिलदेव यादव, नागो यादव की हुई थी मृत्यु
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शनिवार को सलखुआ और बनमा इटहरी पहुंच बीते दिनों तीन लोगों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया ।
सर्वप्रथम उन्होंने सलखुआ प्रखंड के गौसपुर गांव स्थित मिथिलेश यादव के घर पहुंचे जहां उसके पिता 108 वर्षीय महावीर मंडल निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उसके उपरांत सलखुआ के गोरियारी निवासी अशोक यादव के घर पहुंच उनके पिता कपिल देव यादव के निधन पर दुःख व्यक्त किया।
उसके वे बनमा इटहरी के घोड़दोड़ पंचायत के भगवानपुर निवासी रामविलास यादव के भाई नागो यादव के निधन पर शोकाकुल परिवारों से मिलकर ढाढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के साथ उनसे आत्मीय लगाव था। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दौरान अंजुम हूसैन, रमेश चंद्र यादव, विनय कुमार यादव, ललन यादव, अमर यादव, शैलेंद्र शेखर, अभिषेक कुमार, कुंदन यादव, संतोष यादव, नीरज यादव, पवन यादव, राजकिशोर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।