सुबे में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है
मधेपुरा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-
सुबें में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर मधेपुरा उपविकाश आयुक्त सह उपसमाहर्ता मुकेश कुमार एवं जिला परिवहन अधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मोहम्मद अब्दुल रज्जाक ने सोमवार को जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत मधेपुरा जिले के विभिन्न स्थानों पर यह जागरूकता टीम पहुंच कर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा कर जागरूक करने का काम करेगी।
वही नुक्कड़ नाटक के लिए अमन कुमार मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन बिभाग सह सर्वेयर नाव अधिनियम बिहार को आदेश दिया गया कि जिले भर में प्रसिद्ध मुख्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा व रथ में लगे एलईडी टीवी चलाया जाय । जो कि जिला प्रशासन के निर्देश पर साहूगर चौक, वेलवा चौक, पीठयी चौक, & रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अपना काम करेगी।
यातायात नियमों का करें पालन :-
सीट बेल्ट का प्रयोग सदैव करें, हेल्मेट का प्रयोग हमेशा करें, मोटरसाइकिल पर दो से अधिक सफर न करें,वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें,वाहन चलाते वक्त ईयर फोन का इस्तेमाल न करें, वाहन हमेशा नियंत्रित गति से चलाए,ओभरटेक करते वक्त सही दूरी का इस्तेमाल करें,वाहन को सदा सुरक्षित स्थान पर रखें, सड़क संकेत का सदा प्रयोग करें, हमेशा अपनी लेन में सदैव चले,वाहनों पर काले शीशे का प्रयोग न करें, शराब पी कर वाहन नहीं चलाए,कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें,दुर्घटना से देर भली वाहनों का सही कागजात सदा साथ रखे ।
इस मौके पर नुक्कड़ नाटक में विश्वजीत पीयूष, कैलाश सर्मा, रबीन्द्र कुमार ने अमन कुमार के नेतृत्व में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिए उपस्थित – संजू जी, अर्जुन जी, रूपेश जी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।