महंथ सुखदेव दास की मौत से समाज को हुई अपुर्णिय क्षत्रि : कृष्णा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

हमारा देश ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है समय-समय पर यहां के संतों ने विश्व में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उसी तपोभूमि के एक महान व्यक्तित्व में महंथ सुखदेव दास शामिल हैं। उनकी मृत्यु समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है।

उक्त बातें राजद नेत्री सह खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने अपने सिमरी बख्तियारपुर के एक दिवसीय दौरे पर आने के बाद बोली।

उन्होंने कही कि मुझे व्यक्तिगत रुप से गहरा दुख हुआ है उनके कार्यकाल में संत कबीर मठ अपने गौरवशाली इतिहास को बनाए रखा साथ ही समाज में  प्रेम भाव बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाई।
वही राजद नेत्री वर्तमान महंत रामस्वरूप दास से मुलाकात कर मठ के विकास के लिए हर संभव सहायता देने की बात कही।

यहां से कृष्णा कुमारी यादव सलखुआ प्रखंड के गोरियारी गांव निवासी जदयू नेता स्व. चन्देश्वरी यादव के श्राद्ध कर्म भोग में पहुंच परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दु:ख के घड़ी में धैर्य से रहने ढ़ंढस बंधायी ।

मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ मिथिलेश विजय ने कहा कि किस्मत से हमारे पूर्वज  का गहरा नाता है  यही कारण है कि  सहरसा जिले ही नहीं बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु  मठ में आकर  पूजा अर्चना करते हैं हम लोगों की आस्थ इस मठ से हमेशा जुड़ा रहेगा

संवेदना प्रकट करने वालों में  मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ मिथिलेश विजय युवा राजद नेता खगरिया जय प्रकाश यादव लूटन यादव छात्र राजद जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव कोपरिया पंचायत मुखिया अमृता कुमारी राकेश कुमार भीण्षी पूर्व जिला पार्षद राजद नेता विनय यादव शंकर सिंह सुरेश राम सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की।