सहरसा/सोनबरसा राज से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखण्ड के बसनहीं थाना क्षेत्र के बड़सम गांव मैं दीवाल गिरने से एक 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अधेड़ को ईलाज के लिये ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई ।
मालूम हो कि मृतक नारायण साह (48 वर्ष ) शनिवार को दोपहर तीन बजे अपने घर में खाना खाने बैेठ रहा था की अचानक उसके शरीर पर घर का दिवाल ( मिट्टी से जोड़ा हुआ ) गिर गया। जिससे वह बैहोस हो गया । अनफन में परिजनों ने डॉक्टर के पास मधेपुरा सदर अस्पताल ले जा रहा था की रास्ते में ही उनका मृत्यु हो गया । इधर घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। मालूम हो की मृतक नारायण साह अपने पिछे चार पुत्र व दो पुत्री ( जिसका की शादी हो चुका हैं )एवं अपनी पत्नी अंजू देवी को छोड़ इस संसार से चल बसे।
इस घटना की जानकारी बसनही पुलिस को दी गई । बसनही पुलिस ने मृतक के शव को रविवार को सुबह पोस्टमार्टम करवा कर मृत्तक के परिजनों को सौंप दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया जयचन्द्र यादव ने मृत्तक के परिजनों से मातमपूसी कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।