बलवाहाट के खजूरी गांव में हुआ विशेष आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती

मातृ-पितृ पूजन दिवस को लेकर बलवाहाट ओपी के खजूरी गांव में 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस का आयोजन किया गया।

इसआयोजन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुआ। इस तरह का पहली बार आयोजित हुआ कार्यक्रम में खासकर युवाओं ने बढ चढ़ कर भाग लिया एवं आयोजन को सफल बनाया। युवाओं का कहना था कि बेलेंटाइन डे से समाज मे एक गलत परंपरा की शुरआत है। इसकी हर हाल में रोक लगनी चाहिये।इस आयोजन में काफी संख्या में युवा ने दिलचस्पी दिखाया। इस कार्यक्रम में लगभग तीन गांवो के 100 से अधिक मा-बाप सामिल हुआ, बच्चे ने मा-बाप का पूजा किया। कार्यक्रम का मुख्य रुप से आयोजन शिक्षक ओम प्रकाश राय ने किया जहा ग्रामीणों का इनको भरपूर सहयोग मिला।

इससे एक दिन पूर्व खजूरी के ग्रामीणों के द्वारा एक रैली का आयोजन किया था, एवं माता-पिता का इस दिन पूजा करने का नारा दिया। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग खजूरी से निकलकर बलही, तेघरा, मदनपुर, सिसोनी होते हुए फिर खजूरी देवस्थान पर लोटी। सभी हाथ मे तख्ती लिये नारा लगा रहा था।