सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के सिमरी पंचायत अन्तगर्त रानीबाग-बबुजना सड़क मार्ग से मखदुमचक गांव के रास्ते एनएच 107 को जोड़ने वाली सड़क के जर्जर होने के बाद अबतक निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलेबीया मोड़ के समीप सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
राजदप्रखंड अध्यक्ष हैलाल असरफ की अगुवाई में ग्रामीणों ने टायर जला सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुये एक लिखित आवेदन एसडीओे सिमरी बख्तियारपुर के नाम देकर अबिलंब सड़क निर्माण की मांग की है।
प्रदर्शन कर रहें ग्रामीण साकिब अशरफ, ढालो यादव, अब्दुल हक, जहांगीर अशरफ, मो लड्डन,लक्षमण बढ़ई,तुफैल आलम, लहज़ाद, ईसलाम, असली, सकिम आदि ने बताया कि हमलोग रोज इस जर्जर सड़क से गुजरने के मजबूर है। आये दिन सड़क दुर्धटना आम बात हो गई हैं। जर्जररता का हाल यह है कि वाहन से चलना दुर पैदल चलना भी मुश्किल है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधी,नेता को कहते कहते थक चुके लेकिन अबतक सड़क नही बना है। अंत में हमलोग थकहार कर सड़क जाम करना पड़ा।
यहां बताते चले कि यह सड़क इतनी जर्जर हो गई हैं कि आये दिन सड़क दुर्धटना आम बात हो गई हैं। गत दिनों एक गिट्टी लदी ट्रक मखदुमचक गांव के समीप नहर के पुराने पुलिया के समीप पलट गई थी जिसमें ड्राइवर व खलाशी घायल हो गया था।