खेल से होता है शाररिक व मानसिक विकाश : लोजपा नेता

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

नगर पंचायत क्षेत्र डीएसपी आफिस के पीछे भट्टा टोला नहर के समीप खेल मैदान में रविवार को हाजी मरहुम जसीम मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डा हाजी अबुल कासिम एवं चांद हासमी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 इसअवसर पर लोजपा नेता ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिये। खेल से शाररिक व मानसिक विकाश होता। वही इस तरह के टुनामेंट से नये प्रतिभा सामने आती है। जो आगे चलकर जिला व राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।

 उक्तटुर्नामेंट के आयोजकर्त्ता अबु हुरैरा ने बताया कि 15 दिवसीय आयोजित इस टुर्नामेंट के पहले दिन रविवार को एसबीसीसी बख्तियारपुर बाजार और सादान ओटोमोबाइल्स रानीबाग के बीच खेला गया है।

 टुर्नामेंटके उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मो अब्बास, मो शहजाद, मो इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।