सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
न्याय यात्रा के दुसरे दौर में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की अगामी बीस फरवरी को बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारियों को लेकर अनुमंडल स्तरीय कमिटी का गठन किया गया।
इस मौके पर हेलाल असरफ ने कहा कि राजद हमेशा से समाज के दबे – कुचले लोगो की आवाज उठाता रहा है और आगे भी उठाता भी रहेगा।उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री का सिमरी बख्तियारपुर दौरा ऐतिहासिक रहेगा।
कमिटी में पंद्रह सदस्य है जो आगामी बीस फरवरी तक कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा को धरातल तक पहुँचायेंगे।कमिटी में सैयद हेलाल असरफ, रतिलाल यादव, अमरेंद्र यादव, नाथबिहारी यादव, विनोद यादव, अभय भगत, मिथिलेश विजय, संतोष सिंह, विजय यादव, रणवीर यादव, मंजूर हसन, सुरेंद्र यादव, जयचंद साह, मो सलाउद्दीन, बरकत अली शामिल है।