सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा के उपविकास आयुक्त नवनीत शुक्ला, डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार ने गुरुवार को सिमरी बख़्तियारपुर प्रधानमंत्री आवास योजना की लगी शिविर का निरीक्षण किया।
प्रखंडकार्यालय में लगे शिविर का जायजा ले शिविर में उपस्थित कर्मी को आवयशक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर वहां उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद से शिविर को लेकर जानकारी लिया। शिविर कार्य मे अधिकांश पंचयात रोजगार सेवक को लगाया गया है।
घर घर पक्की गली, नाली कार्य की जानकारी लिया-
डीडीसी नवनीत शुक्ला, डीआरडीए डायरेक्टर राकेश कुमार ने सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रही घर तक पक्की गली नालियां कार्य का जायजा लिया। प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक से इस योजना में उपलब्धि की जानकारी लिया। जानकारी ने बताया गया कि अब तक 62 वार्ड में घर तक पक्की गली-नाली के लिये वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को राशि ट्रांसफर किया जा चुका है। 138 वार्डों का खाता खुल चुका है। 62 वार्ड में घर तक पक्की गली-नालियां का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। 8 वार्ड में कार्य पूर्ण भी हो गया है। कुल 5800 फिट पक्की-गली नालियां का निर्माण हो चुका है। कुल लक्षित योजना 306 है। जिसमे में पिछले माह 19 योजना एवं वर्तमान माह 38 योजना का कार्य प्रारंभ है। ईस मौके पर पीओ अभिषेक आनंद, कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, लेखपाल ब्रजेश कुमार सहित कई कर्मी मौजूद था।