सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने एक किराना दुकान में पीछे का गेट को तोड़ कर नकद सहित हजारो रूपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया।
चोरीकी घटना मुख्य बाजार में होने से व्यवसायीयों में असंतोष व्याप्त है। रात्रि गस्ती तेज करने की बात लोगों ने की। वही चोरी की घटना के संबंध में पीड़ीत दुकानदार बख्तियारपुर पुलिस को लिखित शिकायत कर चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन कर चोरों की गिरफ्तारी की बात कही।
थाना को दिए आवेदन में किराना दुकान के मालिक प्रदीप सिंह ने कहा कि रविवार सुबह जब मैं अपने दुकान पर आया तो दुकान के पीछे का दरवाजा टुटा था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था।
आवेदन में दुकान मालिक ने कहा कि चोरो ने दुकान में घुसकर गल्ले में रखा बारह हजार रुपया, छ: हजार एक सौ रूपये का बंडल बना दो रुपये का सिक्का सहित पैतीस हजार रूपये मूल्य की चाय पत्ती, राहर दाल, मसूर दाल, तेल बोतल, रिफाइन बोतल आदि पर हाथ साफ कर लिया। दुकानदार ने बताया कि चोरो ने जमीन का केबाला, रसीद को भी नही छोड़ा और अपने साथ लेकर चलते बने।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, छानबीन कर कार्यवाई की जायेगी।