मानव श्रृंखला के साथ लाये गये शराब बंदी लोगों के जेहन में नही उतरा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
भले सरकार मानव श्रृंखला बना शराब बंदी कानुन लागू कर लोगो में नशा मुक्ति लाने का प्रयास किया गया लेकिन अब तक यह आमजनों के जेहन में अबतक उतरता नजर नही आ रहा हैं।.
बख्तियारपुरथानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि उपरोक्त पियक्कर को जांचोउपरांत न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीयक्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।
कुछभद्रजन चोरी छुपे तो दरिद्रजन खुलेआम शराब की सेवन कर रहें हैं हलांकि पुलिस कार्यवाही भी इनलोगों पर करती है लोग जेल की हवा भी खाते है लेकिन मानसिकता में कोई बदलाव नही आती है।
सोमवार देर शाम बख्तियारपुर पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के रामटोला वार्ड नं दो से प्रेम जीत राम को नशे की हालत में पकड़ा गया। सबसे आश्चर्य की बात है कि जब बख्तियारपुर पुलिस ने इस व्यक्ति के नशे की मात्रा मापक मशीन पर चेक किया तो हर किसी के मुंह से मात्र यह निकला वाह! मानक पर नशे की मात्रा 221 एमजी थी। जो मानक के सैकड़ों गुणा अधिक है। पुलिस ने गिरफ्तार प्रेम जीत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।