मिले इस दाईत्व का निर्वाहन पार्टी हीतों में करूंगा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को कोसी में मजबूत बनाने के लिए फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के सहरसा जिला संयोजक सिमरी बख्तियारपुर निवासी राजद युवा नेता मो बरकत अली को बनाया गया।
इस मौके पर मो बरकत अली ने कहा कि तेजस्वी यादव जी जैसे युवा के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ने को उत्सुक है।उन्होंने कहा कि राजद हमेशा से युवा, गरीबो, दलितों, पिछड़ो, अकलियतों की लड़ाई लड़ते आई है और अगर भी लड़ेगी। मो बरकत अली को संयोजक बनाये जाने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष हैलाल असरफ, मो शादाब गद्दारी, फैजुर्रहमान, विकास कुमार, असलम, रवि कुमार, विनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे।