लूट की मोबाईल से खाद व्यवसायी से मांग रहा था दस लाख की रंगदारी

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया ओपी पुलिस ने रंगदारी,लूट सहित कई कांडों के वांछित अपराधी मुकेश यादव को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है।

 गिरफ्तारअपराधी मुकेश यादव ने 25 दिसंबर को कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाथी शहीद चौक पर एक खाद कारोबारी बनारसी चौधरी से आठ हजार नगदी सहित मोबाईल लूट लिया था।

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि कनरिया ओपी धर्मवीर साथी को गुप्त सुचना मिली थी कि मुकेश यादव अपने गांव आया हुआ है। पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। वह लूटकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।

उन्होनें बताया कि मुकेश यादव पर छोटे बड़े करीब एक दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस को इनकी तलाश थी। वह खाद कारोबारी के लूटे मोबाईल से ही रंगदारी की मांग करता था। वह खाद कारोबारी से दस लाख की रंगदारी मांग रहा था।

गिरफ्तार मुकेश यादव को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।