सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के हाई स्कुल मैदान में आगामी 20 फरवरी को माननीय पुर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संविधान बचाओ न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम के नेतृत्व में आधा दर्जन प्रचार रथ को राजद का झंडा दिखा कर रवाना किया गया।
हरि झंडी दिखा रवाना करते नेतागण |
सभी प्रचार वाहन जिला स्तर पर तेजस्वी आगमन को लेकर प्रचार प्रसार करेगी। राजद जिला अध्यक्ष ने बताया के प्रखंड स्तर पर दो प्रचार रथ हर प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे प्रखंड में प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी का निर्वाहन कर रही है ! वहीं जिला स्तर पर आधा दर्जन प्रचार रथ 20 की सुबह तक जिला स्तर पर प्रचार प्रसार करेगी !
वहीं राजद के प्रदेश महासचिव सह जिला पर्यवेक्षक ग़ुलाम रब्बानी ने कहा के वे पिछले दो दिनों से जिला का भ्रमण कर रहें हैं लोगों में वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को को लेकर भारी आक्रोश है ! वहीं तेजस्वी जी के संविधान बचाओ न्याय यात्रा को लेकर काफी उत्साह भी है !
वहीं युवा नेता अब्दुल क़ादिर उर्फ ज़ैद ने कहा की तेजस्वी जी से आम लोगों को काफ़ी उम्मीदें हैं ! उनके संविधान बचाओ न्याय यात्रा की सफलता से विचलित हो कर मुख्यमंत्री ने उप चुनाव से खुद की पार्टी को अलग कर लिया !
मौके पर सैयद नसीम, असलम सिद्दीकी, मो• सलाहउद्दीन, फारूक़ अबअसदुल्लाह, दिलीप यादव, बिन्देश्वरी चौधरी, रफीउज्जमा, मो• शोएब, सैयद ख़ालिद, अरुण यादव, शाह अफ़ज़ल, मो• इरशाद, मो• महफ़ूज़, मो• रफीक, बीरेन्द्र मुखिया, मो• अरिफ़, पारस यादव, मुनीलाल शर्मा, मो• जसीम, अबू बकर, एहरार आलम, रुसतम, समसुल, नुनूलाल शर्मा आदि मौजूद थे।