अपनी पांच सुत्री मांग को लेकर एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक को भेजा

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानिय जनप्रतिनिधीयों ने चार एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव सहित प्लेटफार्म उंचीकरण व स्टेशन सौन्दर्यकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना दिया।

  •  सलखुआपंचायत के मुखिया सह संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार विजय की अगुवाई में आयोजित धरना को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा जब छोटी रेलखंड थी तो जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता था लेकिन जब बड़ी रेलखंड हुआ तो एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया जो सरासर यहां की जनता का अपमान है।

वक्ताओं ने कहां कि इस स्टेशन पर 15283 अप 15284 डा0 जानकी एक्सप्रेस, 13205 अप 13206 डा0 जनहित एक्सप्रेस एवं 12567अप 12568 डा0 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की माँग वर्षो किया जा रहा है पर आज तक  मांग नही मानी गई हैं।यहां के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए 10 किमी सिमरी बख्तियारपुर या 19 किमी मानसी जाने पर मजबूर होना पड़ता है।

सड़क यातायात नही रहने से जाने आने में काफी आर्थिक, मानशिक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस स्टेशन से पांच प्रखंडों क्रमसः सलखुआ, बनमा-इटहरी, सोनवर्षा, बेलदौर एवं चौथम प्रखंड से जुड़ें यात्री अपनी  यात्रा का आरंभ व समाप्त करते है।
धरनार्थीयों का कहना था कि इस बार अगर मांग नही मानी जायेगी तो यह आंन्दोलन तेज कर दी जायेगी। ट्रेन चक्का जाम भी किया जा सकता है।

इस धरना में रामबदन यादव,विनोद यादव,रतीलाल यादव,नवीन कुमार,देवेन्द्र कुमार,दिनेश यादव,अरूण यादव,दीप नारायण यादव,गयानंद मुक्तीबोध,पत्रकार वशिष्ठ नारायण भगत,संजय यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।