प्रसिद्ध सरडीहा मैदान में 11 दिवसीय टी 20 मैच का पहला मैच मंगवार व बघवा के बीच खेला गया

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

प्रखंड के सरडीहा गांव में रामजानकी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में बुधवार को टी ट्वेंटी क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन किया गया।

उद्घाटन मैच मंगवार बनाम बघवा के बीच खेला गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन, पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्घाटन किया।

इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुये भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि जब हम किसी खेल को सीखने और उसमें जीतने के लिए मेहनत करते हैं तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है, हमे यह यकीन हो जाता है की हम ये खेल अच्छे से खेल सकते हैं और जीत भी सकते हैं। इससे हमारा जीवन की अन्य स्थितियों कि तरफ भी नज़रिया बदलता है और हम साहसी होके हर स्थिति का सामना करते हैं।

वही पसस राहुल सिह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिये। यह मैदान एक ऐतिहासिक मैदान है आज यह मैदान उपेक्षित है हम चाहते है कि इस मैदान का विकास हो। इस ओर हम जनप्रतिनिधी ध्यान देंगे।

इस मौके पर  निशिकांत सिंह, निरंजन कुमार, कृष्णा कुअंर, दरोगा, देव, अश्वनी, अनीश, अंकु, रूपेश सहित अन्य मौजूद थे।