सिमरी बख़्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
आज 14 फरवरी को माता-पिता का पूजन दिवस के पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य रैली निकाली गई।
प्रखंड के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के खजूरी गांव से एक रैली का आयोजन ग्रामीण ने किया है।
गांव के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाये एवं युवा ने इस रैली में भाग लिया एवं माता-पिता का इस दिन पूजा करने का नारा दिया। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग खजूरी से निकलकर बलही, तेघरा, मदनपुर, सिसोनी होते हुए फिर खजूरी देवस्थान पर लौटी। सभी हाथ मे तख्ती लिये नारा लगा रहा था।
महाभारत में कहा गया है कि माता गुरुतेरा भूमेरु खात पितोच्चतरस्थता। माता का गौरव पृथ्वी से भी अधिक है, पिता आकाश से भी ऊंचे एवं श्रेष्ठ है। हमारे शास्त्रों को जिन्होंने भी अपना लिया वो खुद आदरणीय बन गये, वो पूजनीय बन गये।भगवान श्री राम ने माता पिता वो गुरु को देव मानकर उनका आदर पूजन व सेवा किया। ऐसा मर्यादा स्थापित किया कि आज भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय कहकर उनकी यशोगाथा गायी जाती है।
इस शोभा यात्रा मे ओम प्रकाश राय शिक्षक, पंकज कुमार, राज कुमार सिंटु, कुमार शुभाष, और अनेकों युवाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया | वुधवार को सुबह 14 फरवरी को सामूहिक मातृ – पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम रखा गया है।