सिमरी बख़्तियारपुर-सौरबाजार पथ के बबजना घाट के समीप हुई बारदात

सात घंटों तक सड़क जामकर ग्रामीणों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

सिमरी बख़्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-

बख़्तियारपुर-सौरबाजार थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित सिमरी पंचायत के बबजना घाट पर शनिवार की रात्रि लगभग एक दर्जन राहगीरों से अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर लुटपाट किया।

 एकदर्जन से अधिक बदमाशों ने रात भर लूटपाट किया। पुलिस गस्ती पहुंचने पर लुटपाट बंद कर पुन: पुलिस जाने के बाद बारदात को अंजाम दे का रहा। अपराधियों ने करीब दो लाख रूपये व समान की लूट को अंजाम दिया है।

लुटपाट की घटना से आक्रोशित दोनों थाना क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर-सौरबाजार पथ के बबजना घाट पुल को अनिरूद्ध कर को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। जाम के लगभग 5 घंटे बाद सौर बाजार पुलिस जामस्थल पहुंच प्रदर्शनकारियो से वार्ता किया। करीब सात घंटों तक जाम के बाद सौरबाजार थानाध्यक्ष के पुलिस पिकेट हेतू प्रतिवेदन भेजने के आश्वासन पर जाम टुटा।

 वहीबख़्तियारपुर पुलिस के गस्ती गाड़ी के जामस्थल की ओर आते देख आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी की ओर दौड़ लगा दिये जाने के बाद पुलिस गाड़ी वहां से निकल गई उसके बाद दुबारा बख़्तियारपुर पुलिस नही पहुंची।

वही लूट के पीड़ीत सौर बाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि वह इलाज के लिये पटना जा रहे थे। सिमरी बख़्तियारपुर में कोसी एक्सप्रेस पकड़ने घर से लगभग 3 बजे निकले। एकपढ़हा मोड़ के समीप अपराधीयों ने हमलोगो को रोक लूटपाट किया। मेरे साथ मेरी शिक्षिका पत्नी शर्मिला देवी, पुत्र विवेक यादव एवं पुत्र का शाला राजेश यादव को रोककर लूट लिया। मेरे जेब से 10 हजार रुपये, पत्नी से 5 हजार रुपए एवं कान का बाली, बेटे एवं बेटा के शाला से रुपये एवं मोबाइल लूट लिया। घटना की वजह से इलाज कराने नही जा सके।

वही दुसरे पीड़ीत रामपुर गांव के चद्रशेखर कुमार ने बताया कि रात्रि में लगभग 9 बजे सिमरी बख्तियारपुर जनहित ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। जैसे ही बबजना घाट पर पहुचा की लगभग 15 से 16 अपराधियो ने एकाएक गाड़ी रोका। गाड़ी जब रोका तो सोचा कि पुलिस है। लेकिन गाड़ी रोकने के साथ पिस्टल तान दिया। मेरा पास 5 हजार रुपये एवं मोबाइल लेकर मेरा हाथ पीछे बांध कर एकपढ़हा मोड़ पर स्थित बगीचा में लुढ़का दिया। उसके बाद कई लोगो को उसी जगह ला लाकर बांधते जाता था। तीसरा शिकार सज्जन साह जो रामपुर का रहने वाला है, भी कोसी पकड़ने जा रहा था, उनसे लगभग 5 हजार रुपए लूट लिया।

सिमरी बख्तियारपुर से सौरबाजार जा रहें राहगीरों को भी लूटा –

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से जनसाधारण ट्रेन से उतर कर घर सौर बाजार के कबेला आ रहें राहगीरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया। लूट के शिकार लोगों में मो धौला से 30 हजार रुपये, मोबाइल एवं शादी का कपड़ा लूट लिया। इसी तरह इनके साथी मो इरशाद आलम से 850 रुपये मोबाइल कपड़ा, मो दाऊद से 20 हजार रूपये, मोबाइल एवं मो साबिर का मोबाइल ले लिया। इसी के एक आ रहा एक साथी मो समसुल किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा एवं गांव के लोगो को सूचना दिया।

दोनों थानों की पुलिस पहुंची –

सौर बाजार एवं बख़्तियारपुर पुलिस 10 बजे घटना स्थल पर पहुची। तब तक सभी लुटेरे जो पुलिस को देखकर अंधेरे एवं कुहासा का फायदा उठा छीप गया जैसे ही पुलिस वहां से निकली दुबारा फिर से लूटपाट करना शुरू कर दिया। जो सुबह के 4 बजे तक चलता रहा।

दोनो पुलिस के बीच सीमा विवाद –

घटना के बाद बख़्तियारपुर एवं सौर बाजार पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। सौरबाजार पुलिस के अनुसार घटना बख़्तियारपुर क्षेत्र में हुआ, जवकि बख़्तियारपुर पुलिस के अनुसार घटना सौर बाजार क्षेत्र में हुआ। हालांकि सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक लगभग साढ़े 12 बजे पहुची। आक्रोशित लोगों से बात भी किया, लेकिन बख़्तियारपुर पुलिस एकपढा के रास्ते आयी एवं सीधे घटना स्थल के बगल से बख़्तियारपुर चली गयी।

सौर बाजार के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के पुलिस पिकेट खोलने के प्रस्ताव भेज् जाने के आश्वसन के बाद 7 घंटे के उपरांत जाम टूटा।

डीएसपी अजय कुमार यादव ने बताया कि कुछ लोग वहां स्थाई रूप से पुलिस पिकेट देने की मांग कर रहें हैं।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।