आधुनिक कृषि यंत्र खरीदगी को स्टॉल पर लगी है किसानों की भीड़

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

प्रखंड परिषर में सोमवार को दो दिवसीय अनुमंडलीय स्तरीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला वर्ष 17-18 का आयोजन किया गया।

स्थानिय पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, सहायक निदेशक उद्यान संतोष कुमार सुमन, आत्मा निदेशक राजेश कुमार, परामर्श डॉ मनोज सिंह, सिमरी बीइओ मनोज कुमार, सौर बाजार अरुण कुमार सिंह, नवहट्टा मनोज कुमार, सोनबरसा अरुण कुमार यादव, सलखुआ रबिंन्द्र कुमार, महिषी रामचंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्धाटन किया।

इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधयाक डॉ अरुण कुमार ने कहा किसान कृषि में नई तकनीक का प्रयोग करे। बिहार में कृषि को बढ़ावा देने के लिये कृषि रोडमैप बनाया गया। इसमे एक दर्जन विभागों को जोड़ा गया।जब कृषि व किसान का विकाश होगा तभी देश व राज्य का विकाश संभव है।

पूर्व विधायक यादव ने किसानों से कहा कि नये तकनीक से निर्मित कृषि यंत्र का प्रयोग करे।जिससे कृषि लागत में कमी आयेगी तो किसान खुशहाल होंगे। सरकार के द्वारा कृषि यंत्र में अनुदान दिया जा रहा है। हर पंचायत में किसान सलाहकार कार्य कर रहा है। किसान उनलोगों से प्रार्शना ले लाभांवित हो सकते है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार यादव ने किसानों को संबोधित करते हुये रासायनिक व जैविक के प्रयोग से होने वाले फायदे व नुकसान से विस्तारपूर्वक चर्चा किये। वही हरित खाद व अन्य सरकारी लाभकारी योजना की जानकारी दी।

कई स्टॉल बना रहा आकर्षण का केंद्र – 

मधेपुरा से आये एक स्टॉल में गेहू, मकई, तेलहन के लिये ऑटोमैटिक मशीन को देखने लोगो की भीड़ लगी रही। इस मशीन की कीमत तो 20 हजार रुपए था, लेकिन मेला में इनका दाम सिर्फ 16 हजार रुपये था। इस मशीन में एक निर्धारित मात्रा में गेहू, मकई, मसाला, या किसी भी तरह का सामान जो आप आटे की तरह बनाना चाहते है मशीन में डाल दीजिये। उसके बाद इस मशीन में अलग अलग चलनी है इसे लगाकर जैसा आप चाहे वेसे आटे या अन्य सामान पीस सकते है। मेले में अलग-अलग समान का अलग अलग अनुदान की राशि निर्धारित थी।

मेला में कृषि समन्वयक संजीव कुमार,अजय कुमार,दिलखुश कुमार,अशोक कुमार, अखिलेश कुमार,राजकुमार पासवान,मनोरंजन कुमार,प्रमोद चौधरी,कुंदन कुमार,मुस्ताक,अजय कुमार,नारायण कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।