चार मार्च को बलवाहाट से चपरॉव तक किया जायेगा पैदल मार्च,दिया जायेगा धरना

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पश्चिमी भाग के लाखों की आवादी के स्वास्थ सुविधा का एक मात्र साधन अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र चपरॉव की दुर्रदशा किसी से छुपी नही है। अव यहां के जागरूक लोगों ने इस अस्पताल की दयनीय स्थिती को ठीक करने के लिये प्रयास शुरू कर दिया है। 

स्थानिय प्रबुद्ध लोगों ने अस्पताल की दशा सुधार के लिये शांतिपूर्ण आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम मंदिर प्रांगण रविवार वको एक बैठक आयोजित कर आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की गई।

बैठक में कहा गया कि चपरॉव अस्पताल मे न डाक्टर है न दवाई और न कोई ईलाज कि व्यवस्था जबकि अस्पताल मे बहुत सारी व्यवस्था कागज पर सुचारू रूप से दिखाई जा रही है।

युवा समाजसेवी पिन्टू शर्मा की अध्यक्षता व भाजपा नेता शिवेन्द्र कुमार सिह उर्फ एस कुमार के संचालन में आयोजित की गई इस बैठक में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र संवंधित व्यवस्था को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।

बैठक मे उक्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगामी 4 मार्च को बलवाहाट बाजार से चपरॉव अस्पताल तक पैदल मार्च कर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया जायेगा। उसके बाद यदि अस्पताल मे व्यवस्था दुरूस्त नही हुआ तो अनिश्चित कालिन आमरण अनशन भी किया जायेगा।

बैठक मे खगेश कुमार , मुन्ना भगत, बिमलेश भगत, चंदन यादव ,रोशन यादव ,शरवण सादा , पबन झा, कुदन कुमार और विवेक कुमार दास उपस्थित थे।