बड़े पैमाने पर चली रही न्याय यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

न्याय यात्रा के दुसरे चरण में सुबे पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सिमरी बख्तियारपुर आगमन को लेकर जिला से पंचायत स्तर तक तेज हो गया है।

 सहरसाविधायक अरूण यादव,जिलाध्यक्ष मो जफर आलम,पूर्व जिलाध्यक्ष मो ताहिर,सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष हैलाल अशरफ सहित सलखुआ,बनमा-ईटहरी के सभी राजद कार्यक्रता जी जान से तैयारी में जुट गये है।

इसी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के खम्हौती पंचायत के  मध्य विद्यालय ठाकुर बाड़ी में पंचायत अध्यक्ष जमील अख्तर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष हैलाल अशरफ ने कहा कि यह यात्रा सुबें के भविष्य का निर्णय करेगी। अगामी 20 फरवरी को गांव गांव टोला मुहल्लों से बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी के कार्यक्रम में पहुंचें।

इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव,पितांबर राय,छोटे लाल यादव,मो कासीम,कमलकिशोर यादव,रंजीत ठाकुर,गौरीशंकर,छब्बू सादा,रघुनी यादव,श्यामल पंडित,मो प्रवेज,जुगेश्वर मुखिया,मो अनामूल,चन्द्रकिशोर यादव,संदीप यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।