बख्तियारपुर-बनमा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुआ गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-
पिछले करीब छ: माह से सहरसा पुलिस के लिये सिर दर्द बन चुका कुख्यात रोड रॉवरी का एक्सपर्ट विकाश यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे रविवार की रात्रि चढ़ ही गया।
बख्तियारपुर-बनमापुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर उसे बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के कुसमीही गांव स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक लूट की अपाची बाईक भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार विकाश यादव पर लूट, हत्या,रंगदारी,बलात्कार सहित कई मामले में पुलिस को करीब नौ माह से तलाश थी। गिरप्तार अपराधी विकास यादव सौर बाजार थाना क्षेत्र के भवटिया गांव का रहने वाला वरूण यादव का पुत्र है। अकेले सौर बाजार थाना में कुल 11 मामला दर्ज है। इसके अलावे बख़्तियारपुर, सलखुआ, सोनवर्षा राज, सहरसा सदर, एवं पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना में भी उस पर मामले दर्ज है।
जानें कौन है विकास यादव –
वह एक कुख्यात अपराधी है।अपने सहयोगीयों के सा पलक झपकते ही बाईक लूट की घटना को अंजाम देना इसके लिये चुटकीयों का काम है। हाल फिलहाल कई कांडों को अंजाम दिया है सबसे अधिक इनके ऊपर लूट का मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी उपरांत सोमवार को बख़्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बनमा ओपी अध्यक्ष प्रभास कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा बाईक लूट के मामले इस दर्ज है। इनके बारे में बताया जाता है कि अगर ये बाईक पर बैठ जाये तो शायद ही कोई पकड़ ले। दोनो थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास यादव अपने ससुराल कुसमी में है। इसी सूचना पर पुलिस ने कुसमी गांव में छापामारी कर गिरप्तार किया।
हाल में घटित घटना स्वीकार किया –
विकास यादव ने कई घटना में अपनी संलिप्ता पुलिस के सामने काबुल किया। जलाई 17 में सौरबाजार-अजगेबा पथ पर मोटर साईकल लुटा था। नबम्बर 17 में बैजनाथपुर ओपी के बभनी गांव के समीप मुख्य सड़क पर मोटर सायकिल सहयोगी के साथ लुटा,अगस्त माह में पतरघट-सौरबाजार पथ के अर्रहा के पास बाईक व मोबाईल लूट,अक्टुबर 17 में सौहा के पास बाईक व मोबाईल लूट,नवम्बर 17 में बभनी गांव के समीप बाईक लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
यहां बताते चले कि सौहा के पास लूटी गई मोबाईल इसके भाई बंटी यादव से बरामद हुआ था बंटी सौरबाजार थाना से खिड़की तोड़ भाग गया था। विकाश यादव कुख्यात नवीन यादव का साला है। नवीन यादव ईलाज के क्रम में मौत हो गई।
पूर्व का अपराधीक इतिहास –
कुख्यात विकास यादव पर कई मामले विभिन्न स्थानों में दर्ज है। जिनमे सौरबाजार थाना कांड संख्या 09/12 दिनांक 15 जनवरी 12, 62/13 दिनांक 1 मार्च 13, 268/13 दिनांक 08 जुलाई 13, 489/13 दिनांक 12 नबम्बर 13, 218/14 दिनांक 12 मई 14, 344/14 दिनांक 23 जुलाई 14, 347/14 दिनांक 24 जुलाई 14, 357/17 एवं 338/17 एवं सहरसा सदर कांड संख्या 330/16 दिनांक 17 अप्रेल 16, पूर्णिया जानकीनगर थाना कांड संख्या 38/16 दिनांक 26 अप्रेल 16 इनके ऊपर पूर्व से दर्ज है। पुलिस के अनुसार कई कांडों में इन्हें जमानत मिला है़।