अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे का भी चयन हो रहा हैं उच्च स्तरीय विद्यालय में

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

प्रतिभा किसी का मोहताज नही होता है,अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उच्च स्तरीय विद्यालय में चयनित हो रहें हैं।

इसी क्रम में गुरूवार को देश स्तरीय सैनिक स्कुल नालंदा के परीक्षा परिणाम में सिमरी बख्तियारपुर के बनमा-ईटहरी प्रखण्ड का खुरेशान गांव का छात्र शिक्षक माता पिता का पुत्र सिद्धांत कुमार छठे वर्ग के लिये चयनित हुआ है। । सिद्धांत रौज वैली सिनियर सेकेन्ड्री स्कुल का नियमित छात्र है यही से पढ़ कर वह सैनिक स्कुल एडमीशन परीक्षा की तैयारी किया है।

चयन की खबर मिलते है विद्यालय परिवार सहित छात्र के घर खुशियां की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुये कहा कि सिद्धांत शुरू से ही पढ़ने में लगनशील था। इसका बड़ी बहन समीक्षा भारती भी यहीं पढ़ कर पूर्व में वनस्थली राजस्थान में चयनित हुई थी। बहन की प्रेरणा व कड़ी मेहनत की बदौलत आज वह भी चयनित हुआ है।

चयनित छात्र खुरेशान निवासी मोहित लाल यादव का पौत्र है उसका माता प्रिया भारती मध्य विद्यालय खुरेशान में शिक्षिका है तो पिता हरिबल्लव विद्यालय सोनवर्षा राज में पुस्तकालय अध्यक्ष पर है।
उनके चयन पर शिक्षक जितेन्द्र कुमार,विक्रम कुमार,मनोहर डाडला,महेश पाटिल आदि ने शुभकामना दी है।