सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के भौटिया गांव से एक स्कुली छात्रा का अपहरण उस वक्त हो गया जब वह मैट्रिक परीक्षा का एडमीट कार्ड लाने विद्यालय गई हुई थी।
इससंबंध में अपहृत 19 वर्षीय छात्रा नेहा कुमारी(काल्पनिक नाम) की मां ने बलवाहाट ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुत्री बरामदगी की गुहार लगाई है।
दिये गये आवेदन में पीड़ीता की मां ने कही है कि 27 जनवरी को सुबह दस बजे घर से मैट्रीक का एडमीट कार्ड लाने बलवाहाट बाजार स्थित उच्च विद्यालय जाने को निकली लेकिन जब देर शाम तक घर वापस नही आई तो खोजबीन करना शुरू कर दिया गया। काफी खोजबीन बाद पता चला कि चपराव गांव निवासी मो भद्दी आलम का पुत्र मो जाबेद बहला फुसला कर शादी की नियत से अपने घर ले गया है। जहां से उसके पिता ने मेरी पुत्री व अपने पुत्र को कहीं भेज दिया है।
दिये गये आवेदन में अपहृत छात्रा व मो जाबेद के पास रहें मोबाईल नं भी दिया गया।
इस संबंध में बलवाहाट ओपीध्यक्ष पंच लाल यादव से पुछे जाने पर बताया कि दिये गये मोबाईल का सीडीआर व टावर लोकेशन निकाला जा रहा हैं। जल्द अपहृत की बरामदगी सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया जायेगा।