दो दमकलों ने एक घंटे की कड़ी मसक्कत बाद आग पर पाया काबू
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत के सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में गुरूवार दोपहर बाद अचानक एक कपड़ा दुकान के उपरी मंजिल में भयंकर आग लग गई।
मुख्यबाजार के नेहरू मुहल्ला गली मोर पर अवस्थित रूपम वस्त्रालय में लगी आग इतनी भयंकर थी कि अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोग इधर से उधर भागने लगे।स्थानिय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की भरपुर कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका ।इतने में दमकल की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। स्थानिय लोगो ने भी दमकल कर्मी का सहयोग शुरू कर दिया। करीब॒ दो घंटे की कड़ी मसक्कत बाद आग पर पुरी तरह से काबू पाया गया।
पीड़ीतदुकानदार राकेश कुमार रौशन ने आग लगने की घटना के संबंध में बताया कि हमलोग दुकान पर बैठे थे कि अचानक आग लगने की बू आने लगी। हमलोग जैसे ही उपरी मंजिल की ओर देखने बढ़े आग पुरी तरह से लगी हुई थी हल्ला किये जबतक स्थानिय लोग दौड़ कर आये आग तेज लपटों में तब्दील हो गया।
उन्होनेंने बताया कि आग कैसे लगी पता नही चल पाया हैं। लगभग बीस से पच्चीस लाख रूपये मुल्य का कपड़ा व अन्य समान जलने का अनुमान लगाया जा सकता है।