सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी पुलिस ने शुक्रवार को एक टेम्पू से बलवाहाट चौक पर एक कार्टून में रखे 48 बोतल अंग्रेजी शराब के ओटो चालक को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिये गये ओटो चालक मो जब्बार ओपी क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला हैं वह शंकरपुर एक व्यक्ति के यहां शराब पहुंचाने जा रहा था।
ओपीध्यक्ष पंच लाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक स्थान से दूसरे स्थान शराब पहुंचाया जा रहा हैं। पुलिस ने बलवाहाट चौक के समीप चेकिंग कर एक टेम्पू में रखे शराब को बरामद हुआ।टेम्पू पर एक कार्टून में 48 बोतल 180 एमएल रॉयल स्टेज का अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब का बोतल मिला।ओपीध्यक्ष ने बताया कि पुछताछ के क्रम में गिरप्तार मो जब्बार ने कहा कि शंकरपुर में एक व्यक्ति को शराब पहुचाने जा रहा था।
उन्होनें ने कहा कि असली कारोबारी का तत्काल पुलिस ने नाम का खुलासा नही करेगी। जल्दी ही असली कारोबारी को भी गिरप्तार कर ली जायेगी