सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कबिराधाप के कोसी उच्च विद्यालय में वायसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज समाजसेवी कमलेश्वरी प्रसाद, रामभरोस महतो सहित अन्य ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।
इसमौके पर कमलेश्वरी प्रसाद ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है.यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है.यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है और हमारे दिमागी विकास मे लाभकारी है.वही पहले दिन कबीरा और चमेनी के बीच हुआ.जिसमे कबीरा ने जीत हासिल की.इस मौके पर उपेंद्र महतो, सुरेश महतो, सुनील यादव, गोविंद महतो, डेविड, हैनिमैन, लक्ष्मण महतो, राजीव महतो सहित अन्य मौजूद थे।
बता दे कि यह टूर्नामेंट बीस फरवरी तक चलेगा.विजेता टीम को हीरो डीलक्स बाइक दिया जायेगा.वही उपविजेता को पांच हजार एक रुपया नकद और एक शील्ड इनाम के तौर पर दिया जायेगा.