सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में मुख्य बाजार स्थित जदयू नेता विपिन कुमार के आवास पर शनिवार को बैठक की गई।
इस मौके पर विपिन कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला में जदयू कार्यकर्ता सक्रिय रुप से भाग ले रहे हैं, बिहार में पूर्ण शराबबंदी से हर घर में खुशहाली आई है और इस आयोजन से बिहार की छवि बेहतर बनेगी.उन्होंने कहा कि जदयू नेता एवं कार्यकर्ता मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पंचायत व गांव स्तर पर जागरुकता अभियान चला रहे हैं।
इस मौके पर खमहौती मुखिया ललन कुमार यादव, मुरारी कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, दिलीप यादव, शबनम कुमारी, अर्जुन पंडित, अजित कुमार, गोपाल कृष्ण, चंदन कुमार ठाकुर, ललन यादव, जयशंकर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।