जिला चयन समिति की बैठक में वर्ष 17-18 के सेवा विस्तार पर होगा मंथन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका(एल एस) के सेवा विस्तार को लेकर मंगलवार को जिला सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक में अन्य सदस्यों के अलावे सिमरी बख्तियारपुर जिप सदस्या ललीता रंजन भी भाग लेंगी।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहरसा ने इस संबंध में पत्र प्रेषित कर ससमय बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।
जिप सदस्या प्रतिनिधि पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहें
अतिमहत्वपूरर्ण कार्यक्रम में एक कार्यक्रम आंगनबाड़ी भी हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र के सफल संचालन में महिला प्रवेक्षिका का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। ऐसे में इसके सेवा विस्तार में गत वर्ष किये गये कार्य व पारदर्शी जरूरी है। मंगलवार की बैठक ये सब बातों का ध्यान रख सेवा विस्तार पर संज्ञान लिया जायेगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस बैठक में डीडीसी सहरसा,सिविल सर्जन,डीईओ शामिल होगें।