आईटीआई कालेज सिमरी बख्तियारपुर में सांसद कैसर रहेंगे शिविर में

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन सवा चार सौ दिव्यांगों के बीच उपकरण का वितरण नगर पंचायत स्थित आईटीआई कालेज में शिविर लगा किया जायेगा।

 शिविरका उद्धाटन खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के द्वारा किया जायेगा। उनके सहयोग से ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय विकलांग संयोजित पुनर्वास केन्द्र,पटना ने यह शिविर आयोजित की है।

उपरोक्त केन्द्र द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिविर में 163 तिपहिया ट्राईसाईकल सहित कुल 424 उपकरणों का वितरण माननीय सांसद  सह राष्ट्रीय हज कमिटी के अध्यक्ष चौ.महबूब अली कैसर के द्वारा किया जायेगा ।

 सांसदप्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद चौ.महबूब अली कैसर के प्रयास से 26 जनवरी को आईटीआई कैम्पस  सिमरीबख्तियारपुर में  खगडिया लोकसभा क्षेत्र के दिव्यांग जनों के बीच  सहायक उपकण ट्राई तिपहिया साईकल,व्हीलचेयर,वैशाखी,छडी,वाकर,व्हीलचेयर का वितरण होगा जो पूर्णतः नि:शुल्क होगा ।
उन्होनें ने कहा कि वैसे व्यक्ति को यह उपकरण मिलेगा जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इनका चयनित होगा ।

 उपकणप्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज लाना आवश्यक है।विकलांगता प्रमाण पत्र,आधारकार्ड,आय प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाणपत्र एवं विकलांगता प्रदर्शित करते हुये 4 फोटो ।उपरोक्त्त सभी कागजों कि एक सेट छायाप्रति तथा मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वालों को उपकण उपलब्ध कराया जायेगा ।