मानव श्रृंखला के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होगा : डीएसपी

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिये पुलिस पदाधिकारीयों ने भी कमर कस ली है।

 इस बात को लेकर एक बैठक डीएसपी अजय नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।

मंगलवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय की उपस्थिति में बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के सभी थानाध्यक्षो बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ तरूण कुमार तरूणेश, चिड़ैया राजीव लाल पंडित, काशनगर श्रीकांत सिंह, बलवाहाट पंचलाल यादव, बनमा ईटहरी प्रभाष कुमार, बसनही पवन पासवान, सोनवर्षाराज मो इजहार आलम के साथ मानव श्रृंखला की तैयारी के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया गया।

       
बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी अजय नारायण यादव ने बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के सभी थानाध्यक्षो को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम करने को सख्त निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला के दिन रूट चार्ट के अनुसार वाहनों पर नजर रखनी होगी। सड़क जाम जैसे समस्या पर विशेष नजर रखनी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी मोटरसाइकल से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती करेंगे। वहीं अपने- अपने ड्यूटी पर सभी चुस्त दुरुस्त तैनात रहेंगे।