प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष ने किया ये फैसला

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

वुधवार को लोजपा नेता सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष चांद मंजर इमाम के द्वारा युवती के साथ पहले चोरी छुपे निकाह कर उसके साथ दुर्व्यवहार मामले की रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद पार्टी ने उसे छ: वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया हैं।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष डा शहनवाज अहमद कैफी ने कहा है कि चांद मंजर इमाम ने पार्टी संविधान व उपने पद की गरिमा को धुमिल करते हुये पार्टी की विचार धारा का घोर उल्लघन किया है इसलिये पार्टी उन्हें पद सहित दल से छ: वर्षो के लिये निष्कासित करती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त आशय की जानकारी वरीय अधिकारीयों सहित स्वंय चांद मंजर इमाम को भी दे दिया हैं।

यहां बताते चले कि पहली बीबी के रहते चांद मंजर इमाम ने दूसरी युवती से चुपचाप निकाह पता, फिर उस युवती से संबंध बना लिया इस बीच दोनो के बीच मोबाइल बातचीत भी चल रही थी । जब भी युवती उसे घर ले जाने की बात कहता तो कोई बहाना देता था रोक देता। जब एक दिन वह युवती को अपने घर ले गया तो उसके परिजनों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। फिर युवती ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर चांद मंजर इमाम सहित अन्य पर केश दर्ज करवा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी।