सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सबको आवास के तहत नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड नंबर एक में वार्ड सभा आयोजित की गई।
इस वार्ड सभा मे आवास से बंचित लाभुक का सर्वेक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया। वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद रमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में वार्ड के कई लोग उपस्थित थे। वार्ड पार्षद रमा देवी ने सभा को संबोधित करते हुये कही कि सरकार का लक्ष्य सबको आवास उपल्बध कराना है। जिन कारण लाभुक का सर्वेक्षण एवं सत्यापन किया जा रहा हैं। उन्होनें ने कही कि सरकार इस योजना के तहत इक्छुक लाभुकों को सस्ती दर पर ऋण भी उपल्बध कराई जाती है।
इस मौके पर जदयू व्यवसायी प्रकोष्ट के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवचंद्र यादव, सर्वेयर निर्भय कुमार, सवन्यक पिन्टू कुमार, मो रब्बान, सुरेश साह, बबलू साह, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।