नोडल प्रखंड भवन की वजह से तोड़ दिया गया पुराना वकालत खाना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नया नोडल प्रखंड भवन निर्माण की वजह से पुराने वकालत खाना तोड़ दिये जाने की वजह वकील लोग खुले आसमान के नीचे प्रेक्टिस करने को मजबुर हैं।
अनुमंडल वकील संघ के सचिव मिथिलेश कुमार ने स्थानिय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर से संसद मद से वकील शेड निर्माण की मांग की है। सांसद को भेजे पत्र में कहा गया कि यहां 50 से अधिक अधिवक्ता प्रतिदिन यहां न्यायालय का कार्य करते है सभी लोग खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की ठंड में प्रेक्टिस को मजबुर है ।
अभी सभी वकील आई बी भवन के आगे खुले आसमान के नीचे प्रेक्टिस कर रहें हैं। वकीलों का कहना है कि दस जनवरी से सभी लोग खुले आसमान के नीचे प्रेक्टिस मजबूर है लेकिन कोई देखने व सुनने वाला नही है।