सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के सरडीहा पंचायत के सिमरी बख्तियारपुर – बलवाहाट एनएच 107 के बलथी चौक पर फिल्म पद्मावती के विरोध में करनी सेना के कार्यक्रताओं ने जमकर विरोध कर प्रदर्शन कर जाम कर दिया।
करीब चार घंटों तक सड़क जाम रहा जिसकी वजह से राहगीर हलकान व परेशान नजर आये।
प्राप्तजानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर प्रशासनिक डर से बेखबर युवाओं ने सरडीहा के बलथी चौक और जमुनियां चौक को जाम कर दिया और घण्टो प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान गाड़ियों की लंबी लाइन एनएच पर लग गई और गाड़ियों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।एनएच पर खड़े वाहनों में सवार यात्रियों ने बताया कि जाम कर रहे लोग गाड़ियों को घुमा कर लौटने नही दे रहे है और जिस वजह से घंटो से हम परेशान है।जाम में फंसे लोगों ने बताया कि जब फिल्म सहरसा में नही लगी तो रोड जाम का कोई औचित्य नही है।
इसमौके पर राहुल सिंह ने कहा कि जब तक पद्मावत पर बैन नही लगता है तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया जीवन सिंह, अभिरमण चौधरी, कुमार आनंद, आदित्य सिंह चौहान, सन्नी सिंह चौहान, अनुज चौहान, प्रिंस कुमार, विक्की सिंह, रजनीश सिंह, गौतम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।