वन नेशन वन एजूकेशन प्रणाली देश में हो लागू : रितेश

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू हो तभी देश का भला होगा। आज देश में सिर्फ प्रकार के लोग है एक अमीर तो दुसरा गरीब।

उक्त बातें भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के दुर्गा मंदिर के सामने सरस्वती शिक्षा मंदिर स्कूल का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा।

इस मौके पर रितेश रंजन ने उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के मूल मंत्र और उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को अपना भविष्य निर्धारित करने की पूर्ण स्वतंत्रा दें।उन पर परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए मानसिक दबाव न बनाये।उनको दिशा निर्देश दें, नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं एवं अनुशासित बनाये।

वही स्कुल के निदेशक अमरजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य अच्छे – बुरे की पहचान कर सकता है।भारत में जितने भी बड़े – बड़े समाज सुधारक हुए  वे सबके सब बहुत शिक्षित थे।स्वामी दयानंद ,ईश्वरचन्द्र विद्यासागर,महात्मा गाँधी,मदन मोहन मालवीय देश के सच्चे कर्णधार और सेवक थे। वे सब पूर्ण शिक्षित थे।इसी कारण आज इनलोगों का नाम इतना प्रसिद्ध है।

इस मौके पर स्कूल के शिक्षक रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार, संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।