सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सिमरी बख्तियारपुर दौरा को लेकर राजद कार्यक्रताओं में जोश भर गया है।
राजदजिला अध्यक्ष मो• जफर आलम के आवास पर युवा राजद नेता अब्दुल क़ादिर उर्फ़ ज़ैद की अध्यक्षता में युवा राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई! जिसमें अगले माह के 20 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष एवं पुर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के संविधान बचाओ न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत सिमरी बख्तियारपूर के इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगमन को लेकर चर्चा हुई!
पहली बार सिमरी बख्तियारपूर आगमन कर रहे राजद नेता को लेकर युवा राजद में भारी जोश है ! युवा राजद ने तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी है! बैठक को संबोधित करते हुए अब्दुल कादिर ने कहा की तेजस्वी यादव जी का सिमरी बख्तियारपूर में कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसके लिए सभी युवा कार्यकर्ता दिन रात एक कर अभी से इसकी तैयारी में जुट गए हैं ! उन्होंने कहा की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा राजद कार्यकर्ता घर घर जाकर इस कार्यक्रम में लोगों को आने का न्योता देंगे ! साथ ही उन्होंने कहा की संविधान के साथ कोई अन्याय ना हो इसके लिए हमें एकजुट होना होगा !
बैठक में मुख्य रूप से असलम सिद्दीकी, मो• सलाहउद्दीन, दिलीप यादव, श्याम यादव, मो• शहज़ाद, रफीउज्जमां, सैयद वसीम, सैयद ख़ालिद, सैयद जमाल, जयकांत सिंह,अब्दुल्ला,अब्दुल मन्नान, प्रदीप भगत, मो• तारिक, मो• शोएब, मो• अफसार, अबू बकर, मुन्ना भगत, रंजीत शर्मा, अरुण यादव, रुस्तम खान, शम्शुल, जसीम नदाफ आदि मौजूद थे!