सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सबको आवास के तहत नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सभा आयोजित की गई।
इस वार्ड सभा मे आवास से बंचित लाभुक का सर्वेक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया। वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद मीता चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में वार्ड के कई लोग उपस्थित थे। वार्ड पार्षद ने सभा को संबोधित करते हुये कही कि सरकार का लक्ष्य सबको आवास उपल्बध कराना है। जिन कारण लाभुक का सर्वेक्षण एवं सत्यापन किया जा रहा हैं। उन्होनें ने कही कि सरकार इस योजना के तहत इक्छुक लाभुकों को सस्ती दर पर ऋण भी उपल्बध कराई जाती है।
उन्होनें ने बताई कि वैसे लाभुकों को जिसकी आय तीन लाख से कम है उसे दो लाख प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। तीन लाख से अधिक आय वालों को तीन लाख ऋण के रूप में दिया जायेगा।पांच लाख तक के आय वालों को 6 लाख दिया जायेगा। पांच लाख से अधिक आय वालों को 9 लाख दिया जायेगा।
इस मौके पर नप अध्यक्ष रौशन आरा,उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की,मुजाहीर आलम,वार्ड प्रतिनिधि आशिष चौधरी आदि मौजूद रही।