सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र के ऐतिहासिक इस्लामिया हाई स्कूल के खेल मैदान में खेले गये 15 दिवसीय पहाड़पुर चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 पर सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने जीत दर्ज कर कब्जा जमा लिया।
रविवारको खेले गये फ़ाइनल मैच मधेपुरा टीम बनाम सिमरीबख्तियारपुर के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल विकेट खोकर 20 ओभर में 146 रन बनाकर सिमरीबख्तियारपुरटीम को 147 रनों का लक्ष्य दिया वही जबाव में उतरी टीम ने 15.4 बोल पर सात विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हूये तीन विकेट से जीत हासिल कर लिया ।
वहीं टूर्नामेंट आयोजक अबू हंजला ने बिजेता टीम को मैडल पहना कर सम्मानित करते हूये कप के साथ 21 हजार रूपये नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान किया और उपबिजेता मधेपुरा टीम के सारे खिलाड़ी को मैडल पहना कर सम्मानित किया और कप के साथ 11हजार रूपये नगद राशि पुरस्कार दिया ।
वहीं मेन ऑफ़ द सीरीज का इनाम मधेपुरा टीम के मिस्टर रोशन पट्वे को 21हजार रुपया नगद पुरस्कार व एक ट्रॉफी व मोबाईल फोन प्रदान किया गया । वहीं बेस्ट बैट्समैन का खिताब इश्तेखार कोऔर बेस्ट बोलर का मधेपुरा टीम के साकिब को साथ ही 1- 1 हजार रूपये नगद पुरस्कार भी दिया गया ।
इसअवसर पर सउदी सरकार में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अबू हंजला ने कहा कि टुनामेंट बहुत ही खुशनुमा माहौल में आयोजित हुआ। सभी टीमों के खिलाड़ीयों ने खेल भावना के साथ खेल का प्रदर्शन किया जिसके लिये सभी खिलाड़ी साधुवाद के पात्र है।
वहीं निर्णायक के रूप में जाकिर हुसैन और महबूब आलम एवं तुफैल अहमद और उद्घोषक के रूप में अब्दुस समद , प्रवेज , अब्दुस अहद और प्रितम गुड्डू रहें । वहीं इस दौरान अध्यक्ष मौलाना इश्तियाक , महबूब आलम , नोसाद , सफदर , इश्तियाक , आफ़ताब , मोदस्सर , रवि , संतोष , अनमोल , राजा , सुनील आदि लोग मौजूद रहें ।