गरीब-गुरबों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किसी धर्म कर्म से कम नही : मुखिया

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद गरीब गुरबों के बीच कंबल या गर्म कपड़े का वितरण करना किसी धर्म कर्म के कार्यो से कम नही है। मेरा मानना है कि इस ठंड के समय हरेक जनप्रतिनिधीयों को अपने अपने क्षेत्रों में इसका वितरण करें।

उक्त बातें सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के महखड़ पंचायत की मुखिया शगुफ्ता प्रवीण ने मंगलवार को अपने हुसैनचक स्थित आवास पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुये कहीं।

वही मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा कि पंचायत के लगभग ढ़ाई सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। आगे भी ये वितरण किया जा सकता है। उन्होनें ने कहा कि पंचायत की जनता के हर सुख दुख में रहना मेरी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर मो अनवर हूसैन ,बसंत कुमार ,मिथलेश राम ,अशोक मेहता ,सुरेश प्रसाद यादव , जहूर आलम , मो अनजार ,दिलीप दास , मनोज यादव ,रमेश सादा ,मो नियाज ,मो समसुल होदा , रामचंद्र ठाकूर आदि लोग मौजूद रहें ।