सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
चाहें मुख्यमंत्री का आदेश हो चाहें किसी का सीएसपी संचालक अपनी करतुत से बाज आने वाले नही है। इनपे ना तो शासन व प्रशासन का भय होता ना किसी कार्यवाही का।
ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के तरियामा पंचायत अन्तगर्त ग्रामीण बैंक सीएसपी संचालक का सामने आया हैं। इस केन्द्र के कर्मी ने भोली भाली एक महादलित महिला खाताधारी के खाते से अबैध रूप से रूपये की निकासी कर अब रूपये देने में टालमटौल कर रहा हैं।
तरियामा पंचायत के वार्ड नं 14 निवासी पीड़ीता त्रिफुला देवी ने शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक पहाड़पुर को इस संबंध में एक शिकायत पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाते हुये कही है कि उपरोक्त केन्द्र के संचालक ने उसके खाता संख्या 1007991030079953 से बिना जानकारी के ही 22 सौ रूपये की निकासी कर लिया है।जब उक्त बात की पुछताछ करने के लिये उसके पास गई तो जाति सुचक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर गली गलौज करते हुये कहता है जहां जाना है जाओ जो करना है करो।
इस संबंध में जब आरोपी सीएसपी संचालक से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो सम्पर्क नही हो पाया।