मुखिया शगुफ्ता प्रवीण की उपस्थिती में एक सौ महादलितों की गई जांच

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

मकर संक्राति के शुभअवसर पर प्रखंड के महखड़ पंचायत में मुखिया शगुफ्ता प्रवीण की अगुवाई में करीब एक सौ महादलितों की आख की मुफ्त जांच की गई।

सदर अस्पताल सहरसा के नेत्र चिकित्सक मो तसलीम ने शिविर में पहुंचें मरीजों के आंखों की जांच बारी बारी से कर उचित सलाह दिया। जांच उपरांत उन्होनें ने कहा कि बहुतों मरीजों जिनमें लगभग सत्तर की संख्या वैसे मरीजों की है जिनको चश्मा की अति आवश्यकता हैं। वही कई मरीजों के मोतियाबिंद है इन लोगो को आपरेशन की जरूरत हैं।

वही मुखिया शगुफ्ता प्रवीण ने क्षेत्र के विधायक व सांसद से मांग की है कि वैसे मरीजों जिनको आपरेशन की जरूरत वैसे लोगों को मुफ्त में आपरेशन करवाने की आग्रह की हैं। वही उन्होनें ने कहीं कि जिन मरीजों को चश्मा की आवश्यकता है उन्हें स्वास्थ विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुफ्त में चश्मा दिया जायेगा।

इस अवसर पर वार्ड नं 2 के वार्ड सदस्य मिथिलेश राम वार्ड नं 11 के रमेश सादा, समशुल हक, मो सोहराब, मुकेश मेहता, अनवर हुसैन आदि उपस्थित रहे।