बख्तियारपुर थाना कांड 289/17 के आवेदक ने लगाई डीआईजी से गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 289/17 के सभी आरोपीगण खुलेआम घुम रहें हैं हुजूर लेकिन पुलिस नही कर रही हैं उसे गिरफ्तार।
उपरोक्त केश के आवेदक राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल अशरफ ने वरीय अधिकारीयों को प्रेषित आवेदन में कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के ज्ञापांक 4969 दिनांक 30 दिसंबर के द्वारा कांड के तीनों अभियुक्त चूल्हाय महतो,महेन्द्र सिंह महतो एवं संतोष सिंह महतो के विरुद्ध आरोप सत्य मानकर अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है बावजूद सभी अभियुक्तों खुलेआम घुम रहे है इनलोगों को पुलिस गिरफ्तार नही कर रही हैं उल्टे सभी आरोपीगण कांड के आवेदक को ही केश उठाने का धमकी दे रहे हैं ।