बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव का रहने वाला है आरोपी
सिमरी बख़्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी पुलिस ने अगस्त माह में बनमा ओपी क्षेत्र के मुरली के पास मोटर सायकिल लूट के एक फरार चल रहे अपराधी को गिरप्तार करने में कामयाबी हासिल किया है।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरप्तार अभियुक्त अजित कुमार बख़्तियारपुर थाना के तुर्की गांव का रहने वाला है। बनमा ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार ने बताया कि सलखुआ थाना कांड संख्या 153/ 17 के दो नामजद अभियुक्तों ने मुरली चोक के समीप एक मोटर सायकिल को लूट लिया था। बाद में मोटर सायकिल बरामद किया था एवं एक अभियुक्त को गिरप्तार किया था। दूसरा फरार चल रहा था। अभियुक्त अजित कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।