प्रधानमंत्री सड़क योजना से क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही हैं : सांसद

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर बिहार में विकास की कई बड़ी बड़ी योजना चल रहा है। बिहार में बड़ी बड़ी सड़के का निर्माण कार्य चल रहा है।

 उक्तबातें केंद्रीय हज कमिटी के अध्यक्ष सह सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने सलखुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय उटेशरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यासः के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा। सासंद ने कहा कि कोसी दियारा में तटबन्ध के अंदर बिजली पहुचना, दर्जनों केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सड़क बनना ये सिर्फ तटबन्ध के अंदर के लोगो का सपना हुआ करता था, जो केंद्र की मोदी एवं बिहार में नीतीश सरकार ने साकार किया। सासंद ने दो दिन में सिमरी बख़्तियारपुर एवं सलखुआ में लगभग 80 करोड़ की लागत दर्जनों सड़क का शिलान्यासः किया। दूसरे दिन लगभग 12 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यासः किया। सासंद ने कहा कि विकास इसी तरह अनवरत जारी रहेंगे। जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के संचालन में आयोजित सभा को अरविंद सिंह, शर्वेश गुप्ता, सलखुआ प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार सहित कई ने संबोधित किया।

 कई सड़के का शिलान्यास हुआ-

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के बरियारपुर जाने वाली सड़क जिनकी पथ की लंबाई डेढ़ किलोमीटर है। सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत हरिपुर से कचोत जाने वाली सड़क। जिनकी लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है। कोपरिया से कोसी बांध तक पथ का निर्माण कार्य जिनकी लंबाई लगभग आधा किलोमीटर है। कोसी बांध से हरेबा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जो लगभग डेढ़ किलोमीटर है। इसी तरह एमडीआर हरिजन टोला पथ आधा किलोमीटर है।

 इस मौके पर सासंद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, सलखुआ मो वसी आलम, प्रसून कुमार सिंह, शर्वेश गुप्ता, खुसीलाल भगत, मो मेराज आलम, महेश सिंह, हरेबा के गुड्डो मुखिया, मो खुरसिद आलम, राकेश कुमार सिंह, अबू ओसामा, मो गफ्फार, सहित कई लोग मौजूद थे।