सुगमा चौक से जमालनगर-इटहरी-माठा चौक होते हुए मोबारकपुर-फेंनसाहा से डाकबंगला होते हुए स्टेशन चौक रोड से एनएच 107-पुरानीबाज़ार के रास्ते बलवाहाट-चैनपुर…

कार्यक्रम की सफलता के लिये वरीय पदाधिकारीयों की हुई बैठक

सिमरी बख्तियारपूर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

21 जनवरी को सरकार द्वारा प्रस्तावित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर शनिवार को अनुमंडलाधिकारी वेश्म में एसडीओे सुमन प्रसाद साह एवं डीएसपी अजय नारायण यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजित की गई।

बैठक में तीनों प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सहित अन्य कर्मीयों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा 21 जनवरी को आहूत की गई मानव श्रृंखला को कामयाब बनाना है। इसके लिये सभी लोग अपने-अपने स्तर से तैयारी प्रारम्भ कर दें।


अनुमंडल क्षेत्र मे बनेगी 60 किमी मानव श्रृंखला-

एसडीओ ने बताया कि इस बार इस अनुमंडल क्षेत्र मे 60 किलोमीटर का श्रृंखला होगा जिसमें लगभग 2 लाख लोग कतार में खड़ा होगें। खगड़िया जिले के माली चौक सीमा से श्रृंखला सोनवर्षा राज होते हुये सुगमा चौक होते हुए बनमा-ईटहरी प्रखण्ड के जमालनगर-इटहरी-माठा चौक होते हुए मोबारकपुर-फेंनसाहा होते हुए डाकबंगला चौक होते हुए स्टेशन चौक-मालगोदाम रोड होते हुए एनएच 107-पुरानीबाज़ार होते हुए बलवाहाट-चैनपुर होते कहरा सीमा तक जायेगी।


कोसी दियारा में भी बनेगी श्रृंखला – 

एसडीओ ने बताया कि कोसी तटबन्ध के अंदर भी मानव श्रृंखला होगी। डेंगराही घाट से चिरैया ओपी तक मानव श्रृंखला लगेगी। तटबन्ध के अंदर रह रहे लोगो को दहेज एवं बालविवाह के खिलाफ अभियान की जानकारी को लेकर ये शृंखला रहेगी। इसी बीच सभी अधिनस्त पदाधिकारी एवं कर्मी को जनजागरूकता चलाने का भी निर्देश दिया। सभी लोग दिन के साढ़े 11 बजे अपने अपने चिन्हित स्थलों पर जमा होकर इस अभियान को सफल बनावे।


कई कर्मी रहेंगे श्रृंखला को सफल बनाने मे- 

21 जनवरी की तैयारी को लेकर जीविका, आंगनवाड़ी सेविका, पीआरएस, आवास सहायक, मुखिया, सरपंच, समिति, वार्ड सदस्य, पंच सहित निजी एवं सरकारी स्कूल से मदद लिया जायेगा।
बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार, सिमरी बीडीओ चंदा कुमारी, सीओ धर्मेंद्र पंडित, सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद, सीओ संजय कुमार महतो, सीडीपीओ सुनीता चोधरी सहित कई कर्मी उपस्थित थे।