सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के द्वारा सहरसा जिला मुख्यालय सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के दुकानों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन स्थानों पर आवेदन फार्म भरा जा रहा हैं।
सिमरी बख्तियारपुर में 35,नगर पंचायत में 5,सलखुआ 1 एवं बनमा-ईटहरी में 22 पदों पर डीलरो की रिक्ती है इन सभी स्थानों से इक्छुक व्यक्ति आवेदन कर रहें हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक निर्धारित है।
सहरसा सदर में कुल रिक्तियों की संख्या 224 है।वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में 59 पद जन वितरण प्रणाली के दुकानों की रिक्त हैं।रिक्त पदों के लिए आवेदन बीते 8 जनवरी से लिए जा रहे हैं। इस निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
समाहरणालय सहरसा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक दुकानों की रिक्तियों पर आवेदन के लिए आवेदक मैट्रिक पास और वयस्क हो।इसके साथ ही एक संयुक्त परिवार से एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जायेगी।
इस बार सरकार ने किसी भी जनप्रतिनिधीयों व उनके निकट के रिस्तेदारों को इस पद पर चयन से बंचित रखा है।मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य, विधायक, विधान पार्षद, सांसद और नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्यकाल तक उचित मूल्य दुकान की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने योग्य नही है।इसके साथ ही आटा चक्की के मालिक एवं उसके निकट संबंधियों को उचित मूल्य की दुकान आमंत्रित नहीं की जायेगी।
डीलरों के चयन में स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां, शिक्षित बेरोजगार और संबंधित पंचायत या वार्ड के निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी। हलांकि इस बार डीलरों को दिये जाने वाले लाईसेंस सिर्फ पांच वर्ष के लिए ही वैद्य होगा।