बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच- 107 स्थित भौरा चौक पर बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चाय, पान व जेनरल स्टोर की तीन दुकान में सुनशान जगह पाकर बारी-बारी से दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित करीब हजारों रूपेय की सम्पत्ति पर हाथ साफ किया।
वहीं चोरी की इस घटना को लेकर तीनों दुकानदार ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
पीड़ीत भौरा गांव निवासी दुकानदार झक्श यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि भगवती स्थान के आगे चाय एवं पान की दुकान है। शाम में दुकान बंद कर घर चले गए थे वहीं गुरूवार की सुबह दुकान खोलने के लिए आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। चोरी की घटना में मेरे दुकान से पांच हजार नकदी जनरल सामान वगैरह चोर ने चोरी कर अपने साथ ले गया।
वहीं दूसरा पान व जेनरल स्टोर दुकानदार नया टोला निवासी बांके बिहारी ने कहा 10 हजार रुपये नकदी सहित जेनरल स्टोर का सामना चोरी हुआ है।
इसके अलावे तीसरे पान व जेनरल स्टोर दुकानदार भौरा गांव निवासी चंदन कुमार ने कहा कि 20 हजार रुपये नकदी सहित जेनरल स्टोर की सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर अपने साथ ले गया।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है।