सप्ताहिक बैठक हुई स्थगित,प्रतिरक्षण व ओपीडी ठप

वुधवार से करेंगें नियमित टीकारण व दवा वितरण बाधित

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

अनुमंडल क्षेत्र के तीनो प्रखंडों में सोमवार से शुरू हुई संविदा कर्मीयों की हड़ताल दुसरे दिन भी जारी रहा। हड़ताल की वजह से जहां ओपीडी ठप रहा वही नियमित टीकारण भी प्रभावित हुई।

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मीयों ने दुसरे दिन अस्पताल परिसर में जमकर सरकार विरोध नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत सभी संवर्ग के पदाधिकारी तथा कर्मियों ने संघ के द्वारा सरकार से नियमितीकरण ,सांतवे वेतन आयोग के आलोक में वेतन रिभिजन ,संजीवनी डाटा ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति से नियोजन ,एच आर पोलीसी का निर्माण, आशा कार्यकर्ता , ममता एवं कुरियर का मानदेय निर्धारण की मांग को लेकर अनुमडलीय अस्पताल में धरना दिया। इस धरने में आयुष चिकित्सक, आरबीएसके चिकित्सक, एएनएम,  फार्मासिस्ट, ऑपरेटर, ममता से लेकर आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं। इस मौके पर यह एलान किया गया कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं गई तो हम संविदा पर कार्यरत कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल रहेंगें । वहीं कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मी काफी समय से समान काम का समान वेतन व पक्की नौकरी  को लेकर अपनी मांग करते रहें बावजूद आजतक तक सरकार ने उनकी सुधी नहीं ली ऐसे एक मात्र रास्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल ही रह गया है ।

वहीं इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में डा संजय रस्तोगी , डा अली अंसारी ,डा गौतम आनंद ,डा सितारा जबीन , एएनएम अम्बिका कुमारी ,रानी कुमारी ,सबिता कुमारी , विमला कुमारी , सुनिता कुमारी ,साधना कुमारी , जूली कुमारी , कल्पना कुमारी , सुनिता कुमारी , बिंदू देवी ,ममता देवी , बाबू साजिदा , धर्मजीत कुमार गौतम , अभिषेक कुमार सिंह , मुकेश कुमार , एस के मुरारी , मो सफदर , संजय कुमार , अमर कुमार ,अभाष कुमार , दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें ।