सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तगर्त महम्मदपुप पंचायत भोटिया चौक पर शनिवार देर शाम समान खरीद रहें एक युवक को गोली मार दी गई है।
गोली बाईक सवार हथियार बंद बदमाशों ने चला आराम से चलते बना है। पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वही गोली लगे युवक को ईलाज के लिये सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोटिया चौक पर सिंटू सिंह की दुकान पर भूपेन्द्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव उर्फ पुतुल कुमार दुकान से घरेलू उपयोग हेतु सामान की खरीददारी कर रहे थे कि इसी दौरान बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों से कहा सुनी हो गई इसी बीच बदमाशों ने उस पर गोली चला दिया। गोली उसके गर्दन में लगी है।
इस बावत ओपीध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि मुझे घटना की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन किया। लेकिन जख्मी से भेंट नहीं हो पायी है।मामले की छानबीन की जा रही हैं।